जानिए 16 मार्च का राशिफल....

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण टिहरी जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश अवैध शराब छापेमारी अक्षय तृतीय के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान कन्नौज --अखिलेश की जीत के लिए पत्नी डिंपल यादव बेटी अदिति मांग रही वोट भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज राजस्‍थान के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नाम वापसी के बाद 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशी लडेंग़े लोकसभा चुनाव दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल पहले स्थान पर फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया गया गोरखपुर मे मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों ने सजाई रंगोली मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन की मृत्यु, चार दर्जन लोग घायल आज का राशिफल मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित

जानिए 16 मार्च का राशिफल....

Anjali Yadav 16-03-2022 11:08:50

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: आज के समय में लोग राशिफल देखकर दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 16 मार्च का राशिफल.

 

16 मार्च का राशिफल

मेष-भावुक मन परेशान रहेगा। क्रोध और कभी बहुत मध्‍यम महसूस करेंगे आप। संतान की सेहत का ध्‍यान रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-नेत्र पीड़ा या सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। घर में कलह की आशंका है लेकिन भौतिक सुख-सुविधा में वृद्ध‍ि भी संभव है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। प्रेम का साथ होगा। ताम्रपात्र दान करें, अच्‍छा होगा।

मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम का साथ होगा। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से कुछ नया आयाम मिल सकता है। मां काली की अराधना करते रहें। अच्‍छा होगा।

कर्क-वाणी अनियंत्रित न करें। अभी निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम साथ देगा। व्‍यवसायिक तरक्‍की करेंगे। संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

तुला-अत्‍यधिक खर्च से बचें। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। नई स्‍फूर्ति के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। व्‍यवसायिक नई ऊंचाई की ओर आप जा रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। खिन्‍नता बनी रहेगी। खर्च से परेशानी
होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम तू-तू, मैं-मैं के हवाले होगा। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से ठीक चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। बुजुर्गों का साथ होगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ मिलेगा। सूर्यदेव को जल देना अच्‍छा होगा।

धनु-स्थिति अच्‍छी है। पहले से अच्‍छे चल रहे हैं। जोखिम से निकलते जा रहे हैं। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। अपनों का साथ होगा। प्रेम, व्‍यापार, संतान की स्थ्‍िाति अच्‍छी  है। तांबे की कोई वस्‍तु अपने पास रखें।

मकर-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान का भरपूर साथ मिलेगा। व्‍यवसायिक सफलता की ओर आप जा रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। एक सुखद मुलाकात संभव है। व्‍यापार सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम में दूरी रहेगी। ऐसा लगेगा कि संतान आज्ञा का पालन नहीं कर रही है। बाकी व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :